BSSC LDC Mains परीक्षा- 29/12/2005 BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi Pdf Download

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi (2005-2023); हेलो दोस्तों आपके लिए यह बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह हम प्रस्तुत कर रहे हैं जिससे आपको आगामी BSSC द्वारा होने वाले परीक्षाओं में मदद मिलेगी, अपनी तैयारी को आप बेहतर बनाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जोड़ सकते हैं

Read this Post in English

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi (2005-2023) Pdf Download

SET 3 BSSC LDC Mains परीक्षा- 29/12/2005 BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi (2005-2023) Pdf Download

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

ह्वेनसांग ने भारत भ्रमण किसके शासन काल में किया? – हर्ष वर्द्धन

स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहाँ लड़ी गयी? –मेरठ में

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

सामान्यतः समस्त महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं? (i) मंत्री परिषद के द्वारा (ii) कैबिनेट के द्वारा (iii) प्रधानमंत्री के द्वारा (iv) प्रधानमंत्री एवं संसदीय सचिवों के द्वारा- (ii) कैबिनेट के द्वारा

संचित खदान की क्षति के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारक सर्वाधिक उत्तरदाई है? –अन्न नमी की मात्रा

संघ के कार्यकारिणी कर संवैधानिक प्रमुख कौन है?- राष्ट्रपति

शीर्षक ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ में कौन-सा अधिकार सम्मिलित नहीं किया गया है? – विवेक की स्वतंत्रता

‘विश्व खाद्य कार्यक्रम’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – इटली में

वित्त के संदर्भ में संविधान ने बँटवारा किसपर छोड़ा है?-वित्त आयोग पर

रेलवे की यात्री डिब्बे कहाँ निर्मित होते हैं?- पैराम्बूर में

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

राज्य के नीति निर्देशक तत्व प्रत्यक्षतः किससे संबंधित है?- प्रस्तावना से

राजस्थान में स्थित पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू किस लिए प्रसिद्ध है? – दिलवाड़ा का जैन मन्दिर के लिए (दिलवाड़ा का जैन मंदिर विमलशाह के द्वारा बनवाया गया था जो सोलंकी राजा चालुक्य भीमदेव प्रथम का मंत्री था।)

यह सलाह नहीं दी जाती है कि एक साथ अनेक विधुत उपकरणों को एक ही प्लग बिन्दु से जोड़े क्यों? -क्योंकि धारा में कमी होगी

यदि महालेखा परीक्षक त्याग-पत्र देना चाहता है, तो वह त्याग पत्र किसको सम्बोधित करता है? -राष्ट्रपति को

मौलिक कर्तव्यों को क्या नहीं प्राप्त है?- किसी भी तरह की विधिक स्वीकृति

मुद्रा और वित्त पर रिपोर्ट कब प्रकाशित होती है?-वर्ष भर

मानव-निर्मित तत्व कौन-सा है? – प्लूटोनियम

भारतीय संविधान यह घोषणा करता है कि जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा?- केवल विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुरूप ही वापस ली जा सकती है

भारत में सर्वाधिक विकास बाधित रहा, मुख्य रूप से- (i) अनियोजित औधोगिकरण के कारण (ii) पाश्चत्य सामाजिक विचार भाव के कारण (iii) अपर्याप्त कृषिगत योजना के कारण (iv) ख़राब अवस्थापना सुविधओं के कारण – (iv) ख़राब अवस्थापना सुविधओं के कारण

‘पंचतंत्र’ के लेखक कौन हैं? –विष्णु शर्मा

भारत में मतदाताओं का पंजीकरण करवाना उत्तरदायित्व है?- निर्वाचन आयोग का

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

भारत एवं अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा कौन-सा है? – डूरण्ड रेखा

भारत में प्रधानमंत्री के कार्यकाल की अवधि कितनी है? -5 वर्ष अथवा जब तक प्रधानमंत्री लोकसभा का विश्वास प्राप्त किया रहता है।

भारत में प्रधानमंत्री के कार्यकाल की अवधि कितनी है? (i) 5 वर्ष (ii) जब तक लोकसभा में प्रधानमंत्री सबसे बड़े दल का नेता बना रहता है (iii) यह राष्ट्रपति के निर्देश पर निर्भर करता है (iv) जब तक प्रधानमंत्री लोकसभा का विश्वास प्राप्त किया रहता है- जब तक प्रधानमंत्री लोकसभा का विश्वास प्राप्त किया रहता है

भारत में आर्थिक विकास किस रूप में बाधित रहा? – खराब अवस्थापना सुविधाओं के कारण

भारत के साथ व्यापार करने वाले प्रथम यूरोपीय कौन थे? – पुर्तगाली

भारत के संघ में सिक्किम एक नया राज्य किस संशोधन एवं किस अधिनियम के तहत हुआ? -36वें संशोधन, 1975 अधिनियम

भारत का प्रथम वायसराय कौन था? – लॉर्ड कैनिंग

भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है जहां समान आचार संहिता लागू है?- गोवा

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

भारत __________ का संघ है?- भारत राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों का संघ है

‘बुद्ध-चरित’ के लेखक कौन हैं? – अश्वघोष

फोटोग्राफ के प्लेटों को काले कागज से क्यों ढकते हैं?- प्लेट पर फैला सिल्वर ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होता है और काला कागज प्रकाश से इसके सम्पर्क को रोके रहता है।

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

प्राकृतिक क्लोरीन में क्लोरीन के दो समस्थानिक 35CI (75.5%) एवं 37CI (24.5%) प्राप्त हैं। प्राकृतिक क्लोरीन के औसत परमाणु भार की गणना क्या है? 35.49

पृथ्वी के केन्द्र पर अत्यधिक तापमान के बावजूद भी आंतरिक कोर पिघलीहुई अवस्था में क्यों नहीं होती है? – क्योंकि केन्द्र पर अति दाब, चट्टानों के गलन बिन्दु को बढ़ा देता है।

पाँच वर्ष की आयु में किसी बच्चे को सामान्यतया कितनी दाँतें होते हैं? –20 दाँत

नियंत्रक और महालेख-परीक्षक किससे संबंधित है? –लोक-लेखा समिति से

BSSC Previous Year GK/GS OneLiner In Hindi

निम्नलिखित में से कौन भारतीय न्यायपालिका का विशिष्ट अभिलक्षण नहीं है? (i) यह सर्वोच्च विधि निर्मात्री संस्था है  (ii) यह एकल समन्वित तंत्र है (iii) यह संविधान का अंतिम व्याख्याकार है (iv) यह स्वतंत्र एवं मुक्त होता है – (i) यह सर्वोच्च विधि निर्मात्री संस्था है

निम्नलिखत किस्व अवधि में पाँचवी पंचवर्षीय योजना लागू नहीं की जा सकी? (i) 1 अप्रैल 1967 – 31 मार्च 1969  (ii) 1 अप्रैल 1966 – 31 मार्च 1969  (iii) 1 अप्रैल 1978 – 31 मार्च 1979  (iv) 1 अप्रैल 1965 – 31 मार्च 1969 – (iii) 1 अप्रैल 1978 – 31 मार्च 1979

नागरिको के एकत्रित होने के अधिकार पर लागू बुनियादी शर्त यह है की सभा __________  होनी चाहिए?- शांतिपूर्ण एवं शस्त्र विहीन

त्वचा में अतिरिक्त रंजनक का उत्पादन उत्प्रेरित किससे होता है? -विटामिनों के कारण

टायफाइड के संक्रमण में बचाव का सर्वाधिक सुगम उपाय क्या है? – टीकाकृत होना

जिप्सम का प्रयोग किस प्रकार के मृदा में होती है? – लवणीय हैं

जब एक वस्तु को 75 डिग्री के कोण पर झुकी हुई दो समतल दर्पणों के मध्य रखा जाता है तो निर्मित प्रतिबिंब की संख्या कितनी होती है? -तीन

जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण करता है, तो क्या होना चाहिए? –राज्यसभा का अध्यक्ष का पद खाली अवश्व रहना चाहिए

घाव का शीघ्रता से भरना, किस विटामिन के कारण होता है? –विटामिन C से

ग्राम सभा का सदस्य सामान्यतः कौन होता है?-संबंधित ग्रामों में समस्त मतदाता

‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने दिया? –इन्दिरा गाँधी

खजुराहों में मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया? – बुन्देलखण्ड के चन्देलों के द्वारा

‘खगोलीय एकक’ क्या है? – पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य दूरी

क्या राष्ट्रपति एक मंत्री विशेष को हटा सकते हैं?- केवल जब प्रधानमंत्री सलाह देते हैं

क्या राष्ट्रपति एक मंत्री विशेष को हटा सकते हैं ?- हाँ केवल तब, जब प्रधानमंत्री ऐसी सलाह देते हैं।

कौन-सी परियोजना राऊरकेला स्टील प्लांट को बिजली प्रदान करती है? – हीराकुंड बाँध परियोजना

कौन-सा देश ‘सफेद हाथियों की भूमि’ के नाम से जाना जाता है?- थाइलैण्ड

केन्द्रीय सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति कहाँ से होती है? –उत्पाद शुल्क से

किसमें सर्वाधिक नाइट्रोजन होती है?- यूरिया में

किस पाल शासक ने बौद्धों के लिए प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की – धर्मपाल

किस ओलम्पिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पहला पदक जीता? – एथेंस ओलम्पिक 2004

कानपुर में 1857 की क्रांति का नेता कौन था? – नाना साहब

औद्योगिक नीति प्रस्ताव (1956) में किस क्षेत्र में जोर दिया गया? – सार्वजनिक क्षेत्र में महत्व पर

एशिया के देशों में किस देश का सर्वप्रथम औद्योगीकरण हुआ? – जापान

एल्केनों का प्रतिनिधित्व करने वाला सामान्य सूत्र क्या है? CnH2n+2

एक-दूसरे के सापेक्ष महाद्वीपों के संचलन के तथ्य को प्रतिपादित करने वाला सबसे बड़ा सिद्धान्त कौन-सा है? – महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत

एक सेल का ई. एम. एफ. क्या है? – अदिश राशि

एक विद्युत्-चुम्बक की शक्ति कैसे बढ़ाई जा सकती है? –धारा को बढ़ा करके

एक परमाणु बम के विस्फोट में अपार ऊर्जा निःसृत होती है। वह मुख्यतया कहाँ होती है? –आरम्भिक पदार्थ के द्रव्यमान की अपेक्षा कम द्रव्यमान वाले पदार्थ के उत्पाद के कारण

एक धन विधेयक और एक वित्त विधेयक में क्या अंतर है? –वित्त विधेयक को राज्यसभा के द्वारा प्रभावपूर्ण ढंग से अस्वीकृत किया जा सकता है, जबकि धन विधेयक को अस्वीकृत नहीं किया जा सकता है

ऊर्जा संचित किसमें होती है? –ATP में

आवर्त सारणी के वर्ग 1 के तत्व कौन-सा है? – क्षारीय धातुएँ

अपने उद्गम स्थल में गंगा नदी किस नाम से जानी जाती है? – अलकनन्दा

5 डिग्री फॉरेनहाइट को कितना केल्विन स्केल में लिखा जाएगा? 258 केल्विन

Download BSSC LDC Mains परीक्षा- 29/12/2005 pdf

Click Here to Download BSSC LDC Mains परीक्षा- 29/12/2005 pdf

Quick Link
HomeFree Practice Quiz
Current AffairsStudy Materials
Question BankJob Updates

Leave a Reply