BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi (2005-2023); हेलो दोस्तों आपके लिए यह बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह हम प्रस्तुत कर रहे हैं जिससे आपको आगामी BSSC द्वारा होने वाले परीक्षाओं में मदद मिलेगी, अपनी तैयारी को आप बेहतर बनाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जोड़ सकते हैं
Read this BSSC GK Post in English

SET 1 BSSC अमीन भर्ती परीक्षा (01/05/2005) BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi (2005-2023) Pdf Download
देश के प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56 ई०) में किस पर प्रमुख महत्व दिया गया ? – द्वितीय विश्वयुद्ध एवं विभाजन के कारण उत्पन्न असंतुलन को दूर करते हुए संतुलित आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
विकसित देशों में मुद्रास्फीति का आकलन किसे आधार बनाकर किया गया है ? – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
बिहार में वैशाली की नगरबधू ‘आम्रपाली’ किसके शासन काल में थी ? – लिच्छवी
विश्व की समस्त जनसंख्या के सापेक्ष हमारे देश की जनसंख्या लगभग कितनी है ? – 16%
ब्राह्मणों के आधिपत्य के विरुद्ध निम्न जातियों के हित के लिए किया गया सर्वप्रथम आन्दोलन कौन-सा था ? – सत्य शोधक समाज
BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi
गाँधीजी ने अपना प्रथम असहयोग आन्दोलन क्यों निलम्बित किया ? – यह एकाएक हिंसात्मक हो चुका था
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया ? – डॉ ए ओ ह्यूम
‘इन्कलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? – भगत सिंह
केन्या की राजधानी कहाँ है ? – नैरोबी
BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi
‘सात पहाड़ियों का शहर’ किसे कहा जाता है ? – रोम
सर्वाधिक द्वीपों वाला देश के रूप में कौन जाना जाता है ? – इंडोनेशिया
दिल्ली शहर किस नदी के किनारे स्थित है ? – यमुना
मगध विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ? – बोधगया में
जैन परम्परा के अनुसार, कौन अन्तिम से एक पूर्व तीर्थंकर माने जाते हैं ? – पार्श्वनाथ
अशोक ने ‘श्रीनगर’ शहर को की राजतरंगिणी में किस स्रोत के अनुसार बनाया था ? – कल्हण
BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi
दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार-प्रसार किनके द्वारा हुआ था ? – भद्रबाहु द्वारा
सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकार किसके पास था गुप्त काल में ? – राजा
अकबर के शासन काल में महाभारत को संस्कृत से फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था। इस फारसी संस्करण को क्या कहते हैं ? – रज्मनामा
आर्य समाजी किसकी जड़ तक पहुँचे ? – हरिजन
BSSC Previous Year GK/GS OneLiner in Hindi
कृषि की शुरूआत सम्भवतः कब हुई ?-7000 ई. पू. के आस-पास
‘लेप्चा’ जनजाति मुख्यतः कहाँ निवास करती है ? –सिक्किम में
आकार और समुद्र में समाहित होने वाली जलराशि के अनुसार कौन-सी नदी विश्व की सर्वाधिक बड़ी नदी है ?- अमेजन
किस समकालीन ब्राह्मणवादी विश्वास में बुद्ध ने पूर्ण आस्था व्यक्त की ?-जीवन चक्र (वर्णाश्रम-धर्म)
किस स्थान पर भगवान महावीर की मृत्यु हुई थी ?- पावापुरी
‘विज्ञान दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?- 28 फरवरी
बिहार का कौन-सा जिला न्यूनतम क्षेत्रफल वाला है ? – शेखपुरा
हमारे देश के किस राष्ट्रपति ने सियाचीन ग्लेशियर का प्रथम बार दौरा किया था ? –डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
शिक्षा, जो मूलतः राज्य का विषय था, समवर्ती सूची में किस संशोधन द्वारा स्थानान्तरित किया गया ? -42वें संशोधन के द्वारा
भारतीय संविधान में संशोधन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?-अनुच्छेद 368
भारत में पंचायती राज संस्थान अपने कोष मुख्यतः किससे प्राप्त करते हैं ?-सरकारी अनुदानों से
स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?- लॉर्ड माउण्ट बैटन
‘गोबर गैस’ का मुख्य घटक क्या है ? – मिथेन
भारत का संविधान कब अंगीकृत हुआ और कब अस्तित्व में आया ? – नवम्बर 26, 1949/जनवरी 26, 1950 में
भारत के संविधान को किसने अंगीकृत किया ? – संविधान सभा में भारत की जनता के प्रतिनिधियों ने
संविधान बनाने में संविधान सभा ने कितना समय लिया ? – 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन
संविधान के अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल में भी कौन-सा मौलिक अधिकार निलम्बित नहीं किया जा सकता है ? – जीवन का अधिकार
मौलिक अधिकार किस प्रकार निलम्बित किए जा सकते हैं ?- यदि राष्ट्रीय आपातकाल के समय राष्ट्रपति इस हेतु आदेश जारी करते हैं
कौन लोकसभा को इसकी अवधि के समाप्त होने के पूर्व भंग कर सकता है ?- प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति
राज्य के राज्यपाल अपने कार्यों हेतु किसके प्रति उत्तरदायी हैं ?- राष्ट्रपति के प्रति
भारत में किसे न्यायिक समीक्षा का अधिकार प्राप्त है ? -उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय को
राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद के मामले को कहाँ संदर्भित किया जाता है ? – सर्वोच्च न्यायालय में
उप-राष्ट्रपति का पद किसके द्वारा सृजित किया गया है ? -संविधान के द्वारा
मंत्रिमंडल के सदस्य को राष्ट्रपति कब बर्खास्त कर सकता है ?– प्रधानमंत्री की संस्तुति पर
लोकसभा की सदस्यता के लिए एक उम्मीदवार की न्यूनतम कितनी आयु होनी चाहिए ? -25 वर्ष
वायुमंडल के किस मंडल में ओजोन परत मिलती है ?- समतापमंडल
भारत में ‘हरित क्रांति’ ने सर्वाधिक किसे प्रभावित किया ?- गेहूं की फसलों को
देश में ‘ऑपरेशन फ्लड’ की शुरूआत किसने किया ?-डॉ० वर्गीस कुरियन ने
यू.एस.पी.जी.ए. (USPGA) टूर्नामेन्ट की अर्हता रखने वाले कौन प्रथम भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हो गये हैं ?- जीव मिल्खा सिंह
कौन-सी कृमि त्वचा को पार कर आँतों में प्रवेश कर जाती है ?- फीता कृमि
जल में जैव-रासायनिक ऑक्सीजन भाग की अधिकतम मात्रा कितनी होनी चाहिए ? 3 मिग्रा./लीटर
एक सामान्य व्यस्क पुरुष में कितना हिमोग्लोबिन होता है ? 14 ग्राम हिमोग्लोबिन / 100 ग्राम खून
आहार नाल सामान्यतया किसका बड़ा होता है ? –मांसाहारियों का
गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?-कैरोटीन
बीजों को अच्छी तरह परिरक्षित कहाँ रखा जा सकता है ?- ठंडे एवं शुष्क अवस्था में
हारमोन क्यों उपयोगी हैं ? –उपापचयी प्रक्रिया हेतु
एस. आई. पद्धति में ‘तापक्रम’ का मात्रक क्या है ? –केल्विन
एक ए. एम. यू. (परमाण्विक द्रव्यमान इकाई) किसके समतुल्य है? 1.6735 × 10-24 ग्राम के
पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे की ओर झुका रहता है क्यों? – ताकि स्थायित्व में वृद्धि हो सके
एक क्रिकेट खिलाड़ी गेंद को पकड़ते समय अपने हाथ को नीचे कर लेता है। ऐसा उसे चोट लगने से बचाता है। यह कौन-सा सिद्धान्त है ? -संवेग के संरक्षण का सिद्धांत है
एक हवाई जहाज के पंखे पर बह रही हवा की चाल में वृद्धि होती है, तो पंखे का दाब क्या होगा ? -कम हो जाएगा
तीन प्राथमिक रंग कौन-कौन है ? –नीला, हरा और लाल
हीरा बहुत कठोर है, जबकि ग्रेफाइट कैसा होता है ?- बहुत नरम
निर्जलीकरण में कौन वस्तुत: थोड़ा कम हो जाती है ?-सोडियम क्लोराइड
एक व्यस्क के शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है ? 4-5 लीटर
पादपों में क्या होता है जो पशुओं में नहीं होता है ?- सेल्यूलोस
वेग, त्वरण व तय की गयी दूरी में सह-संबंध क्या है? v^2=u^2+2as
प्रकाश किस रूप में व्यवहार करता है, कण के रूप में अथवा तरंग के रूप में ? –तरंग
0°C तापमान की एक किग्रा. बर्फ, 10℃ पर एक किग्रा. पानी के साथ मिला दी जाती है। परिणामी तापमान क्या होगा? 0℃ से कम
जब एक श्वेत प्रकाश ग्लास प्रिज्म से गुजरता है, तो कौन-सा रंग सर्वाधिक अपवर्तित होता है ? –नीला रंग