SSC CGL 2023 GK Questions In Hindi (All 39 sets) Download Pdf

Wrong shortcode initialized

SSC CGL 2023 GK Questions in Hindi; नमस्कार प्रिय दोस्तों, हम यहाँ SSC CGL Exam 2023 के Tier 1 GK Questions (in Hindi) प्रस्तुत कर रहे हैं। यदि आप SSC CGL Exam 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह Practice SET आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद Quiz अवश्य Attempt करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि आपने कितने प्रश्न याद किए हैं।

To Read This Post in English Click Here

SSC Cgl 2023 gk question

SSC CGL 2023 GK Questions SET 1 ( Exam Date 14/7/2023 Shift 1)

Q.1 कॉलम A को कॉलम B से सही मिलान कीजिये।

  • Colum-A (वर्ग)
Column-B (सामान्य नाम)
i. क्लोरोफाइसी  a. भूरा शैवाल 
ii. फियोफाइसी  b. हरा शैवाल 
iii. रोडोफाइसी  c. नील-हरित शैवाल 
iv. सायनोफाइसी  d. लाल शैवाल 

(a) i-b, ii-c, iii-a, iv-d
(b) i-b, ii-a, iii-d, iv-c
(c) i-d, ii-c, iii-b, iv-a
(d) i-a, ii-b, iii-c, iv-d

View Answer
B

Q.2 ‘टाइगर लीजन’ या ‘फ्री इंडिया लीजन’ के संस्थापक कौन थे? (a) लाला हरदयाल
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) सोहन सिं ह भखना
(d) विनायक दामोदर सावरकर

View Answer
B

Q.3 सुश्री भक्ति प्रदीप कुलकर्णी को निम्नलिखित में से किस खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया ?
(a) बैडमिंटन
(b) कुश्ती
(c) टेबल टेनिस
(d) शतरंज

View Answer
D

Q.4 अचल पूंजी के उपभोग को के रूप में भी जाना जाता है।
(a) मूल्यह्रास
(b) निवल निवेश
(c) सकल निवेश
(d) मूल्यवृद्धि

View Answer
A

Q.5 भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमुख कौन हो ता है?
(a) महानिदेशक
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) महालेखाकार
(d) प्रधान महालेखाकार

View Answer
B

Join Telegram Group   Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा देश एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल-2022 का आयोजक था ?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) बांग्लादेश

View Answer
C

Q.7 जनजातीय जनसंख्या (2011) के आधार पर, उस विकल्प की पहचान कीजिए जो निम्नलिखित राज्यों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करता है
A. मध्य प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. ओडि शा
(a) (C), (B), (A)
(b) (B), (C), (A)
(c) (B), (A), (C),
(d) (C), (A), (B)

View Answer
A

Q.8 2018 में गूगल डूडल ने मृणालिनी साराभाई का 100वाँ जन्मदिन मनाया । वह निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की प्रतिपादक हैं?
(a) कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम
(b) भरतनाट्यम और कथकली
(c) यक्षगान
(d) ओडिसी और कथक

View Answer
B

Q.9 निम्नलि खित में से कौन-सा संगीतकार संगीत वाद्ययंत्र सितार पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है?
(a) विलायत खाँ
(b) अमजद अली खान
(c) बहादुर खान
(d) अली अकबर खाँ

View Answer
A

Q.10 एक प्रजनन रणनीति का नाम बताइए जिसमें परजीवी एक ही प्रजातिया विभिन्न प्रजातियों के अन्य जीवों की देखभाल का लाभ उठाते हैं जिससे वे अपने बच्चों को पाल सकें।
(a) क्लैप्टो परजीविता
(b) प्रतिस्पर्धी परजीविता
(c) लैंगिक परजीविता
(d) शाव परजीविता

View Answer
D

Q.11 ब्रह्मांड की स्थिर अवस्था की संकल्पना के बारे में किस वैज्ञानिक ने विचार किया था ?
(a) हेरोल्ड जेफरी (Harold Jeffrey)
(b) ऍडविन हबल (Edwin Hubble)
(c) पियरे साइमन लाप्लास (Pierre-Simon Laplace)
(d) फ़्रेड हॉ यल (Fred Hoyle)

View Answer
D

Q.12 वैदिक आर्य सप्त-सिंधु नामक क्षेत्र में रहते थे, जिसका अर्थ सात नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र है। सातनदियों में से एक झेलम नदीहै। इसका प्राचीन नाम क्या था ?
(a) परुष्णि
(b) विपाश
(c) अस्किनी
(d) वितस्ता

View Answer
D

Q.13 अक्टूबर 2021 में, 19 वर्षीया ने ……………………………………विश्व कुश्ती चैम्पियनशि प में रजत पदक जीता ।
(a) सोनम मलिक
(b) सीमा बिसला
(c) अंशु मलिक
(d) संजू देवी

View Answer
C

Q.14 भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था पर आधारित थी ।
(a) माल्थस के लगान सिद्धांत (Malthusian theory of rent)
(b) स्मिथ के लगान सिद्धांत (Smith’s theory of rent)
(c) रिकार्ड के लगान सिद्धांत (Ricardian theory of rent)
(d) मार्क्स के लगान सिद्धांत (Marx’s theory of rent)

View Answer
C

Q.15 प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल सेवाओं पर ध्यान देने के साथ देश भर में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजना निम्नलिखित में से कौ न-सी है?
(a) LaQshya
(b) PM-MI
(c) PM-ABHIM
(d) AB-PMJAY

View Answer
C

Q.16 नीति आयोग द्वारा तैयार किए गए और नवंबर 2021 में जारी किए गए पहले बहुयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के अनुसार, निम्नलिखित में से कौ न-सा रा ज्य सबसे गरीब राज्य के रूप में उभरा ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मिज़ोरम
(d) मध्य प्रदेश

View Answer
B

ssc cgl 2023 pre gs paper

Q.17 भरतनाट्यम दक्षिण भारत के धार्मिक विषयों और ………………………… के आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त करता है।
(a) जैन धर्म
(b) शैव धर्म
(c) सूफी वाद
(d) बुद्ध धर्म

View Answer
B

Q.18 निम्नलिखित में से कौ न-सा त्योहार ‘टाई ऑफ प्रोटेक्शन’ शब्द से जुड़ा है?
(a) रक्षा बंधन
(b) करवा चौथ
(c) छठ पूजा
(d) बैसाखी

View Answer
A

Q.19 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौ न-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं?
(a) अनुच्छेद 5 से 11
(b) अनुच्छेद 2 से 4
(c) अनुच्छेद 25 से 31
(d) अनुच्छेद 15 से 21

View Answer
A

Q.20 एकल के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है?
(a) 13.55 m
(b) 13.40 m
(c) 13.44 m
(d) 14 m

View Answer
C

Q.21 1901 में ‘विलयनों में रासायनिक गति की और परासरणी दाब के नियमों की खोज द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं की पहचान’ के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?
(a) हेनरी मोइसान (Henri Moissan)
(b) हरमन एमिल फिशर (Hermann Emil Fischer)
(c) स्वांते ऑगस्ट अरहेनियस (Svante August Arrhenius)
(d) जैकब्स हेनरिक्स वैन’टी हॉफ (Jacobus Henricus van ‘t Hoff)

View Answer
D

Q.22 निम्नलिखित में से किसका उपयोग लार्ज हैड्रोन कोलाइडर (LHC) और MRI स्कैनर तथा NMR स्पेक्ट्रोमीटर में अतिचालक चुम्बकों के लिए शीतलन माध्यम के रूप में किया जाता है?
(a) क्लोरीन
(b) नियॉन
(c) हीलियम
(d) आर्गन

View Answer
C

Q.23 निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तापी बेसिन का हि स्सा नहीं है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश

View Answer
A

Q.24 किस औद्योगिक नीति में अति लघु उद्योग/इकाई के लिए निवेश सीमा बढ़ाकर ₹2 लाख की गई?
(a) 1980
(b) 1977
(c) 1991
(d) 1956

View Answer
A

Q.25 चोल प्रशासन में, __ गांवों में सदन हो ती थी जो मुख्य रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसा ई गई थी ।
(a) नागराम
(b) सभा
(c) उर
(d) खिल्य

View Answer
B

Download SSC CGL 2023 GK Questions in Hindi SET 1 Pdf

Click Here to download

SSC CGL 2023 GK Questions in Hindi SET 1 Quiz

Wrong shortcode initialized

Go to Other SET

View All Page

SSC CGL 2023 GK Questions Important Links

SSC CGL 2023 GK Questions Important Links
Blackbook of English Vocabulary Idiom and Phrase Practice SET (20 Sets)
1.1 Lucent GK Objective Quiz History; 1. Introduction (परिचय)
1.2 Lucent GK Objective Quiz History Historical Sources (ऐतिहासिक स्रोत)
4.1 Lucent GK Objective Quiz Geography Introduction (परिचय)
  Follow us on Facebook Click Here
 Follow us on Instagram Click Here
Join our Telegram Group Click Here
Join our WhatsApp Group Click Here
Follow us on Google News  Click Here
Want to know more about us? Click Here
Have you any Queries or Suggestions? Write Us
Sarkari Job Alert Click Here
Download Study Materials Click Here
Join Our Free Quiz and Mock Test Click Here
Sharing is Caring

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top