Railway HRMS Leave Apply कैसे करें ? अगर आपको भी नहीं पता है तो जान लें

Railway HRMS Leave Apply कैसे करें ?; हेलो दोस्तों, जैसा की आप जानते है की रेलवे ने अब छुटी के लिए leave application को offline mode में जमा करने से बंद कर दिया है और सारे तरह के leave application को ऑनलाइन Railway HRMS के माध्यम से लिए जाने की घोषणा कर दी है। यदि आप भी रेलवे में कार्यरत और आपको यह पता ही है की कैसे ऑनलाइन HRMS के माध्यम से leave application submit करना है तो घबराइए नहीं हम आपको इस Post में step by step सारी जानकारी देंगे।

Railway HRMS क्या है ?

Railway HRMS एक ऑनलाइन पोर्टल है जो रेलवे कर्मचारियों को सारी online सुविधाएँ प्रदान करता है। जैसे Railway Pass PTO का काम हो या PF का काम हो अब सरे काम HRMS से ही हो जाते हैं। पहले जंहा कोई भी काम कराने के लिए रेलवे ऑफिस के चक्कर काटना परता था वहीँ आज सारा काम HRMS के माध्यम से सुविधाजनक हो गया है। इसी कड़ी में रेलवे ने अब छुट्टी के आवेदन को भी ऑनलाइन Railway HRMS के द्वारा apply करने को कहा है।

Railway HRMS Leave apply कैसे करें ?

अगर आप भी HRMS के द्वारा leave apply करने में होने वाली परेशनियों से चिंतित हैं तो घबराइए नहीं हम आपको step by step बताएंगें की कैसे आप घर बैठे HRMS से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 1- Railway HRMS के Website पर जाएँ

आपको रेलवे एच आर एम एस के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले Railway HRMS के Website पर जाना होगा या फिर आप निचे दिए गए link पर क्लिक कर के direct Railway HRMS के Website पर जा सकते हैं। वह पर आपको एक लोग इन पेज दिखेगा जिसमे आप आपने HRMS log in ID और password डाल कर log in कर लें।

Railway HRMS Leave apply

Step 2- Leave Management पर जायें।

आपको HRMS log in करने के बाद आपको left side top कार्नर पर एक arrow दिखाई देगा उसपर click करें। left-top arrow पर क्लिक करने के बाद आपको “Leave Management” नाम का एक टैग दिखाई देगा। उस leave management पर click करने के बाद “New Application” पर क्लिक करे।

Step 3 – Leave Details भरें

इसमें आपको leave का प्रकार (Nature of Leave) चुनना होगा।आपको कौन सा Leave लगाना है वो चुने आप निम्नलिखित Leave में से कोई एक चुन सकते हैं।

  • CASUAL LEAVE (CL),
  • RESTRICTED HOLIDAYS (RH),
  • LEAVE ON AVERAGE PAY (LAP),
  • LEAVE ON HALF AVERAGE PAY (LHAP),
  • CHILD CARE LEAVE FOR SINGLE FATHER (CCLSF),
  • CHILD ADOPTION LEAVE (FATHER) (CCLSF)
  • COMMUTED LEAVE (COL)
  • COMPENSATORY CAUSAL LEAVE (COCL)
  • EXTRA ORDINARY LEAVE (EOL)
  • FAMILY PLANNING LEAVE (FPL)
  • HQS LEAVING PERMISSION ON HOLIDAYS (LVHQ)
  • JOINING TIME (JT)
  • JOINING TIME ADDED TO LAP (JTLAP)
  • LEAVE NOT DUE (LND)
  • PATERNITY LEAVE (PL)

Step 4 – leave का Reason भरें एवं Supporting Document Upload करें।

इस Step में आपको निम्नलिखित details भरना होगा जैसे की आपको Headquarter छोड़ने का Permission चाहिए या नहीं। अगर आप आपने Leave duration में अपने job city में ही रहेंगे तो आप “HQ Leaving Permission Required” में ‘No’ choose कर सकते हैं। अन्यथा अगर आपको Leave Duration में Job city से बाहर जाना है तो आप “HQ Leaving Permission Required” में ‘Yes’ choose कर सकते हैं।

उसके बाद आपको छुट्टी लेने का कारण को भी fill करना होगा। उसके बाद छुट्टी लेने के लिए कोई supporting document upload करना होगा (यह mandatory नहीं है।)

Step 5 – leave Application को उपयुक्त Sanctioning Authority को भेजें।

अगर आप अपना Leave Application पूरी तरह fill कर लिए हैं तो उसे उपयुक्त Sanctioning Authority को भेजें।

आपने सुपरवाइजर या इंचार्ज के नाम डालने पर उनका पूरा डिटेल्स दिखेगा जैसे की Incharge का नाम, पोस्ट और HRMS ID.

Railway HRMS Leave apply करने के तरीके Video

अगर अभी भी आपको Leave Apply करने में कोई दिक्क्त हो रही है तो इस वीडियो को देख कर step by step समझ सकते हैं।

Leave a Reply