BSSC 2nd Inter Level Latest News; ऑनलाइन होगी बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल परीक्षा

BSSC 2nd Inter Level Latest News: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग द्वारा अधिसूचित विज्ञापन संख्या 02/23 के अंतर्गत यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विभिन्न विभागों की इंटर स्तरीय पदों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक स्वीकार किए गए थे।

BSSC 2nd Inter Level Latest News; ऑनलाइन होगी बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल परीक्षा

जो उम्मीदवार BSSC Inter Level Exam देने के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनके पास BSSC Inter Level Syllabus और Exam Pattern 2024 की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसके माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

BSSC 2nd Inter Level के लिए क्या पढ़े, कहाँ से आएंगे प्रश्न?

जैसा की आपको पता है की BSSC ने 14.08.2024 को जारी किये गए नोटिस में ये बताया है की BSSC 2nd inter level exam 2024 का माध्यम Computer Based Test (CBT) होगा, ऐसे में आपके पास कई सारे सवाल होंगे की Exam Vendor कौन होगा जो BSSC 2nd inter level exam 2024 कराएगा। ऑनलाइन एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जायेंगे?

TCS करा सकती है BSSC 2nd Inter Level Exam 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की BSSC 1st Inter Level Exam 2014 में टाइपिंग टेस्ट Tata Consultancy Services (TCS) के द्वारा लिया गया था। ऐसा हो सकता है की बिहार एसएससी फिर से tcs को एग्जाम करवाने के लिए चुन सकती है। ऐसे में आगे बिहार एसएससी tcs को एग्जाम कराने के लिए चुनती है तो ऐसा संभव है की Central SSC CHSL और SSC MTS के गणित, रायनिंग, सामन्य ज्ञान और सामान्य विज्ञानं के प्रश्न इसमें पूछे जा सकते हैं। क्योंकि बिहार बिजली विभाग भर्ती परीक्षा तथा बिहार STET परीक्षा में ऐसा हो चूका है कई सारे सवाल Central SSC CHSL और SSC MTS के देखने को मिले हैं।

ऑनलाइन CBT पास करने के लिए क्या करें?

  • आपको पता होना चाहिए की ऑनलाइन परीक्षा और ऑफलाइन परीक्षा में काफी अंतर होता है, जहाँ ऑफलाइन में आपको एक बार में लगभग 10 सवाल दीखते हैं वहीँ ऑनलाइन परीक्षा में एक बार में कंप्यूटर स्क्रीन पर एक सवाल दीखते हैं
  • गणित और रीजनिंग के प्रश्न अपेक्षाकृत जयादा समय लेते हैं इसलिए आपको जो प्रश्न कठिन लगे उसे मार्क कर के आगे बढ़ जाए। उसे अंतिम में हल करने की कोशिश करें
  • सप्ताह में कम से कम 3 ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे। कोशिश करे कभी भी टेस्ट को बिच में pause न करें एक बार शुरू करने पर अंतिम तक टेस्ट दे। ऐसा करने से आपको लगातार 2-3 घंटे कुर्सी पर बैठने का आदत बनेगा जो बहुत ही जरुरी है।

BSSC 2nd Inter Level Exam Pattern 2024:

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):

  • प्रश्नों की संख्या: 150
  • प्रत्येक प्रश्न: 4 अंक
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेगा
  • विषय: सामान्य अध्ययन (50 प्रश्न), सामान्य विज्ञान और गणित (50 प्रश्न), मानसिक योग्यता परीक्षण (50 प्रश्न)
  • कुल अंक: 600
  • परीक्षा की अवधि: 2 घंटे 15 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains):

  • पेपर 1: सामान्य जागरूकता / हिंदी भाषा (100 प्रश्न, 400 अंक, 2 घंटे 15 मिनट)
  • पेपर 2: मानसिक योग्यता/तार्किक तर्क सामान्य गणित/विज्ञान (150 प्रश्न, 600 अंक, 2 घंटे 15 मिनट)

BSSC Inter Level Syllabus 2024:

General Studies:

  • सामयिकी, भारतीय इतिहास, भौतिक विशेषताएं, जलवायु, जनसांख्यिकी, आर्थिक एवं सामाजिक विकास, गरीबी निर्मूलन, आर्थिक योजना, राजनीतिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान, खेल, सिनेमा, साहित्य, आदि।

General Science:

  • भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान

Mathematics:

  • संख्या प्रणाली, सरलीकरण, एलसीएम और एचसीएफ, समीकरण, क्षेत्रमिति, ब्याज, लाभ और हानि, समय और कार्य, प्रतिशत गणना, अनुपात और समानुपात

Reasoning:

  • कॉम्प्रिहेंशन रीजनिंग, वेन डायग्राम, संख्या शृंखला, कोडिंग और डी-कोडिंग, समस्या-समाधान तकनीकें, कथन एवं निष्कर्ष, अंकगणितीय तर्क, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अशाब्दिक शृंखला, सिलोजिस्टिक तर्क, बैठने की व्यवस्था

Hindi Language:

  • वाक्य, उपवाक्य, पदबंध, शब्द, अक्षर एवं विसर्ग संधि, वचन, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया – विशेषण, समानार्थक शब्द / विपरीतार्थक शब्द, हिंदी के उदाहरण कथ्य एवं मुहावरे

Qualifying Marks:

  • UR/General: 40%
  • BC: 36.5%
  • EBC: 34%
  • SC/ST: 32%
  • Women: 32%
  • Handicapped: 32%

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा से संबंधित सभी अद्यतन सूचनाएँ और निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर नियमित रूप से अवलोकित करें। बिहार कर्मचारी चयन आयोग उम्मीदवारों को सूचित करता है कि वे वेबसाइट पर सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा की तैयारी में कोई असुविधा न हो।

BSSC Inter Level Related Links 
BSSC Notification BSSC Post Details
BSSC Syllabus
BSSC Cut Off
BSSC Result BSSC PYQ Paper
Sharing is Caring
Join Telegram Group    Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top